चकिया के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम, शानदार स्मृति समारोह का आयोजन
चंदौली जिला के चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री रमाकान्त गौड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समन्वयन श्री विश्वप्रकाश शुक्ल एवं संचालन डॉ. शमशेर बहादुर द्वारा किया गया।
समारोह का आरम्भ महर्षि वाल्मीकि की फ़ोटो पर पुष्पांजली, दीप प्रज्वलन एवम माल्यर्पण के साथ किया गया। तद्पश्चात विद्यार्थियों को जयन्ती के महत्व एवम प्रासंगिकता के बारे में डॉ. शमशेर बहादुर सर ने अवगत कराया। विद्यार्थियों में शुभम सिंह, तेजस्वी त्रिपाठी, राहुल चौबे, शिवानी तिवारी, संजीदा, प्यासा गुप्ता आदि ने रामायण श्लोक गायन, वाल्मीकि जीवन से सम्बंधित विभिन्न विषय वस्तुओं पर प्रतिभाग किया। कार्यालय से वरिष्ठ श्री देवेंद्र बहादुर ने रामायण एवम महर्षि वाल्मिकी के जीवन की अनुकरणीय विशेषताओं को रेखांकित किया। कर्यक्रम के अंत मे प्रभारी प्राचार्य श्री रमाकांत गौड़ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कर्यक्रम के उद्देश्य एवम रामायण की भाषा विश्लेषण से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।
बतातें चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण डॉक्टर सरवन कुमार यादव कुशल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि उप निरीक्षक (चंदौली थाना)श्री दीपक कुमार द्वारा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवम वित्तीय फ्रॉड से सम्बंधित विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ. अमिता सिंह, डॉ. संतोष कुमार यादव, देवेन्द्र बहादुर सिंह एवम् छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*