जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली, पैसा नही देने पर आधार बनवाने के लिए लगाना पड़ता है चक्कर

आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। जबकि बगल में ही ब्लाक के सभी कर्मचारियों का कार्यालय भी है। लेकिन अधिकारी इस अवैध वसूली से अंजान है।
 

शहाबगंज ब्लॉक परिसर में चल रहे आधार केंद्र पर वसूली का आरोप

बिना अतिरिक्त पैसे दिए नहीं हो रहा काम

ब्लॉक परिसर में खुलेआम चल रही वसूली पर अधिकारी चुप

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक परिसर में आधार केंद्र का संचालन हो रहा है लेकिन आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि सरकार द्वारा आधार पंजीकरण क सुविधा प्रदान की गयी है जहां कुछ शुल्क जमा करने के साथ आधार बनाना है। लेकिन आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। जबकि बगल में ही ब्लाक के सभी कर्मचारियों का कार्यालय भी है। लेकिन अधिकारी इस अवैध वसूली से अंजान है। जिसका फायदा  केंद्र संचालक की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Vasuli For Adhar Card

आपको  बता दें कि केंद्र संचालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है। दूर दराज से आने वाले गरीबों का जमकर शोषण किया जा रहा है। ग्रामीणों के आधार बनाने व संसोधन कराने के लिए काफी समस्या उठानी पड़ रही थी। लोगों की इन्हीं समस्या को देखते हुए ब्लॉक परिसर में आधार कार्ड पंजीयन और उसमें सुधार के लिए केंद्र खोला गया ताकि लोगों के आधार त्रुटि में सुधार हो सके और नये आधार कार्ड बन सकें। लेकिन आधार केंद्र संचालक लोगों की मजबुरी का फायदा उठाकर मनमना रुपया लेकर कार्ड बनाने लगा।

Vasuli For Adhar Card

बताते चले कि जो व्यक्ति पैसा देने में आनाकानी करता है। उनकी प्रतावली में कमी दिखाकर भगा दिया जाता है। बिना सुविधा शुल्क जमा किए कोई काम नही होता। जबकि वनांचल क्षेत्र से लोग लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय कर आधार सुधार कराने शहाबगंज ब्लॉक परिसर  पर आते हैं। केंद्र के संचालक अखिलेश कुमार प्रजापति द्वारा उन्हें सुधार को लेकर डेढ़ सौ रुपए की मांग की गई। लिहाजत सुधार को लेकर ग्राहक रुपये दे भी दिए। जब संचालक से ग्राहक के द्वारा पूछा गया कि बाहर में कम पैसे ली जाती है तो आप ज्यादा क्यों लेते हैं, तो अखिलेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बाहर से ही करा लीजिए यहां तो डेढ़ सौ रुपया लगेगा ही। आश्चर्य की बात यह है कि अधिकारी भी लोगों की यह शिकायत नहीं सुनते हैं।

Vasuli For Adhar Card

इस संबंध में जब बीडीओ दिनेश सिंह से वार्ता की गयी तो उन्होंने ने कहा कि अवैध वसूली का मामला मेरे संज्ञान में नहीं था अगर इस तरह का मामला पाया जाता है तो आधार सेन्टर केंद्र प्रभारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जो मिनिमम शुल्क लग रहा है तो उसकी सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*