वीरेंद्र पांडेय का दमदार प्रदर्शन, एक हाथ नाल प्रतियोगिता में जीती बाइक व एक लाख कैश

एक हाथ नाल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
प्रथम स्थान पाने पर वीरेंद्र पांडेय को मिली बाइक
साथ में जीता है एक लाख का नकद पुरस्कार
चंदौली जिले के ताराजीवनपुर में जय बजरंग दल अखाड़ा की ओर से आयोजित नाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने 120 किग्रा व 200 किग्रा का नाल उठाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान छोटी व बड़ी नाल एक हाथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाए वीरेंद्र पांडेय उर्फ कल्लू को बाइक की चाबी व एक लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है हम सभी को इस तरीके से प्रतियोगिता के आयोजन की। जिससे लोगों की छिपी प्रतिभा निकलकर सामने आ सके। कैली गांव विगत कई वर्षों से आयोजित प्रतियोगिता गांव के होनहार युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है।
वही विशिष्ट अतिथि कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि खेल हार व जीत का एक हिस्सा होता है। खेल को केवल खेल की भावना से खेलना चाहिए। वेट लिफ्टिंग में प्रथम कल्लू पांडेय, द्वितीय गोलू मझवा व तृतीय आलोक कुमार रहे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, अनिल ओझा, गुड्डू यादव, कुंज बिहारी पांडेय, राम सिंह पिंटू, दिनेश पांडेय, अरुण द्विवेदी, दीपक दुबे आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*