पशुचिकित्सालय बना कूड़ाघर, अस्पताल प्रशासन बना मूकदर्शक
शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय के सामने गंदगी का अंबार
स्थानीय लोगों में दिख रहा है आक्रोश
सफाई के लिए कोई नहीं देता है ध्यान
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित पशुचिकित्सालय परिसर इन दिनों कूड़ाघर में तब्दील होता जा रहा है। परिसर के अंदर और बाहर जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार देखने को मिल रहा है। स्थानीय दुकानदारों और आसपास के लोगों द्वारा रोजाना फेंके जाने वाले कचरे से स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है।

मवेशियों के लिए बन रहा खतरा
कचरे में प्लास्टिक, सड़ी-गली सब्जियां, पॉलिथीन और बचे हुए खाद्य पदार्थ खुले में फेंके जा रहे हैं, जिन्हें मवेशी खा लेते हैं और बीमार हो जाते हैं। पशुचिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले पशुपालकों ने इस पर चिंता जताई है।
बीमारियों का खतरा बढ़ा
बरसात के मौसम में यह गंदगी संक्रमण और मच्छरों का घर बन चुकी है। डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है।

प्रशासन और पंचायत बेपरवाह
चिकित्सालय कर्मियों का कहना है कि इस स्थिति की जानकारी कई बार प्रशासन और पंचायत को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना सरकारी परिसरों में ही दम तोड़ रहा है।
आमजन की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि तत्काल सफाई अभियान चलाकर परिसर को साफ किया जाए और कूड़ा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जाए, ताकि सरकारी परिसरों की गरिमा बनी रहे।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






