जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लठिया गांव में जन चौपाल, विधायक ने बांटे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड के लठिया कला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को जन चौपाल का आयोजन करके इस लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सुविधाओं का लाभ देने की कोशिश की गई।
 

विकसित भारत संकल्प यात्रा की चौपाल

लोगों को योजनाओं की जानकारी देने की कोशिश

मौके पर मिल रहा छूटे लोगों को लाभ

 

चंदौली जिले के चकिया विकासखंड के लठिया कला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को जन चौपाल का आयोजन करके इस लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ सुविधाओं का लाभ देने की कोशिश की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से जन चौपाल को शुभारंभ करते हुए लोगों को भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

 बताया जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इसके साथ-साथ अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है, जो लोग अभी इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं हैं, उन्हें लाभ देने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का अभियान चल रहा है। सभी लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

 इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव गांव में जन चौपाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने के अलावा तत्काल मौके पर ही लाभ देने की कोशिश की जा रही है।

 इस मौके पर चौपाल में चार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना और आधा दर्जन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया। जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पशु चिकित्सा, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तमाम स्टाल लगाए गए थे और लोगों को इसके बारे में बताया भी जा रहा था।

 इस दौरान मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर केशव मूर्ति सिंह पटेल, ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार, निखिल सिंह, गणेश मौर्य, प्यारेलाल सोनकर, परितोष गुप्ता सहित तमाम स्थानीय लोग और गांव के नागरिक मौके पर मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*