इलिया कस्बे में नाली निर्माण को लेकर धरना, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

इलिया कस्बे में वर्षों से चल रही है नाली की मांग
नाली निर्माण न होने से परेशान है ग्रामीण
आज फूटा है ग्रामीणों का गुस्सा
चंदौली जिले के चकिया तहसील के शहाबगंज विकासखंड के इलिया कस्बे में वर्षों से नाली निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। स्थानीय निवासियों ने दूषित पानी घरों में घुसने से त्रस्त होकर प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश में ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नाली के अभाव में सड़कों और गलियों का गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके चलते बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर खासा असर पड़ रहा है।

धरने की सूचना मिलते ही एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और जल्द नाली निर्माण कराने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए धरना समाप्त कर दिया। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो अगली बार आंदोलन और भी व्यापक होगा।
स्थानीय निवासी राकेश पटेल ने कहा, हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो नाली बनेगी या फिर हम रोड जाम करेंगे।
बताते चलें कि इलिया कस्बे में वर्षों से पक्की नाली का निर्माण नहीं हुआ है। बस्ती में जलनिकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से हल्की बारिश में भी हालात बिगड़ जाते हैं। इस समस्या ने अब जनस्वास्थ्य संकट का रूप ले लिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*