बसंतिक नवरात्र के प्रथम दिन रामशाला विश्वकर्मा मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा का हुआ पूजनोत्सव

नवरात्रि के मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन
भजन कीर्तन से परिसर हुआ भक्तिमय
नवरात्रि के पहले दिन मंदिर परिसर में दिखाई धूम धाम
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत रामशाला गांव के आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर रविवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा मंदिर में समाज के विद्वान रामकेश विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजन कराया और हवन के माध्यम से क्षेत्र में शुद्ध वातावरण और कल्याण की कामना की गई।

समाज के सिकंदरपुर निवासी राजेश विश्वकर्मा पारसनाथ विश्वकर्मा रामचरित्र विश्वकर्मा रामसजीवन राजकुमार शास्त्रीजी नन्दलाल विश्वकर्मा ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन सुनाकर भक्तिमय माहौल कर दिया। इस दौरान मंदिर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में शीश झुकाकर दर्शन पूजन किया। और चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन के पावन अवसर पर समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सुभाष विश्वकर्मा अनीता शर्मा राजेश विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी नंदलाल विश्वकर्मा विजय विश्वकर्मा रामधीन विश्वकर्मा जगदीश विश्वकर्मा राजकुमार विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा राम अवतार विश्वकर्मा सहित तमाम विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*