जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौकरी ज्वाइन करके लौटा तो विवेक सागर का हुआ जोरदार स्वागत, खूब बजा बैंड बाजा

चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव के विवेक सागर का कमिश्नस्ट्रेट प्रयागराज अंकित शाखा में एस आई मिनिस्टीरियल पद पर नियुक्ति होने से पूरा परिवार गदगद है।
 

स्वागत में विवेक को फूल मालाओं से लादा

नौकरी मिलने से परिवार के लोग हैं गदगद

 प्रयागराज कमिश्नस्ट्रेट में मिली है तैनाती

 

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव के विवेक सागर का कमिश्नस्ट्रेट प्रयागराज अंकित शाखा में एस आई मिनिस्टीरियल पद पर नियुक्ति होने से पूरा परिवार गदगद है। ट्रेनिंग पूरा करके नौकरी ज्वाइन करके विवेक शनिवार की सुबह घर आया तो घर के बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने बैंड बाजा से उसका स्वागत किया गया। वहीं कस्बा के लोगों ने उसे फूल मालाओं से लाद दिया। 

पिता विद्यासागर तथा माता गीता देवी का एकलौता होनहार पुत्र विवेक सागर को परिवार के लोगों ने वर्दी में देखा तो फूले नहीं समा रहे थे। सामान्य परिवार से विलान करने वाले विवेक ने अपने काबिलियत के बल पर ग्रेजुएशन तथा एमबीए की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पूरा की है। पढ़ाई पूरा होने के बाद उसका सलेक्शन झांसी के एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ था, कुछ दिन कार्य करने के बाद उसने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और एलआईसी के डीओ पद को क्वालिफाइड करके झारखंड प्रांत के कोडरमा में विकास अधिकारी की नियुक्ति पाई, लेकिन उसे इस नौकरी से भी संतुष्टि नहीं मिली।

 उसके बाद उसने पुलिस विभाग की नौकरी का चयन किया और पहले ही प्रयास में उसने सफलता हासिल कर ली और उसका सेलेक्शन एस आई मिनिस्ट्रियल पद पर हुआ। विवेक सागर अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं परिवार के लोगों का देता है। जिनके सहयोग से आज उसने इस मुकाम को हासिल किया है।

vivek sagar joined

 स्वागत करने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल, पूर्व ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता, पूर्व बीडीसी मंजू गुप्ता, काशीनाथ, अमरनाथ, संत राजेश्वर केशरी, जयदेव, कन्हैया, राकेश गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*