जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनावी साक्षरता बढ़ाने की कोशिश, वृक्ष बंधु परशुराम सिंह की पहल

वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि मतदान देश के हर वयस्क मतदाता का मौलिक अधिकार है। हमें अपने अधिकारों के बारे में जानना और समझना होगा।
 

मतदाता जागरूकता अभियान की मुहिम जारी

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन कर रहा मतदान के लिए प्रेरित

मताधिकार के बारे में बता रहे हैं वृक्ष बंधु परशुराम सिंह

चन्दौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत ढोढनपुर ग्राम स्थित एक इंटर कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान तथा शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बता दें कि भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय सचिव रवि प्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ परशुराम सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को अपने मतों के प्रयोग एवं अपने अधिकार के बारे में जाने और समझे।

Voter awareness abhiyan

वृक्ष बंधु डॉ परशुराम सिंह ने कहा कि मतदान देश के हर वयस्क मतदाता का मौलिक अधिकार है। हमें अपने अधिकारों के बारे में जानना और समझना होगा। देश का प्रत्येक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करके मनचाही सरकार का गठन करता है। उन्होंने एक जून को मतदान के दिन सभी मतदाताओं को सभी काम छोड़कर सबसे पहले बूथों पर जाकर अपने मतों का प्रयोग करने का अपील किया। कहा की पहले मतदान फिर जलपान की परंपरा को हम सभी को अपनाना होगा तभी मनचाही सरकार बनाने का संकल्प देशवासियों का पूरा हो सकेगा। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह आसपास के सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम करें तथा मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग कराकर हमारे लोकतंत्र को मजबूती दिलाने का काम करें।

  इस दौरान भाजपा के शहाबगंज मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान मधुसूदन यादव, आयुष पाठक, मिथिलेश पांडेय, मनोज कुमार मिश्रा, प्रेम गिरी, वीरेंद्र भारती, रिंकू विश्वकर्मा, अरुण कुमार पाठक, सुनील कुमार भारती  आनंद पांडेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*