खण्ड विकास कार्यालय परिसर से निकली मतदाता जागरूकता रैली, बीडीओ ने दिखायी हरी झंडी
चंदौली जिले के शहाबगंज में मजबूत लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय परिसर से सोमवार को किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ दिनेश सिंह ने रवाना किया। रैली ब्लाक मुख्यालय से होकर शहाबगंज कस्बा का भ्रमण कर पुनः ब्लाक मुख्यालय पर समाप्त हुई।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करने की अपील किया। बुजुर्ग हो या नौजवान मतदान है महादान, मजबूत लोकतंत्र की पहचान।
इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह ने कहां कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हम सभी को मतदान करने का अधिकार है। क्यों कि इसे मत के आधार पर हम मजबूत जनप्रतिनिधि का चुनाव करते है जो हमारे हक अधिकार के बारे कानून बनाने व काम करने का कार्य करता है। मजबूत लोकतंत्र ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है।18 वर्ष से ऊपर जितने भी युवा मतदाता हो, विकलांग हो या फिर बुजुर्ग महिला पुरुष हो सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करने में सहयोग करें।
इस दौरान एडीओ आईएसबी अजय कुमार, किरन देवी, रीता, शशिकला, किस्मती, सुन्दरी सहित आदि समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*