जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जागरूकता रैली के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक, सबसे मतदान करने की अपील

शहाबगंज में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना के अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को निकाली गयी।
 

बूढ़े हों या जवान सभी करें मतदान

मजबूत लोकतंत्र की है पहचान

 मतदाता जागरूकता रैली के जरिए लोगों को जागरुक करने की कोशिश

 

चंदौली जिले के शहाबगंज में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना के अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को निकाली गयी। इस दौरान युवकों-बुजुर्गों और महिलाओं से मतदान करने की अपील किया गया। 

जागरूकता रैली के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

रैली में बूढ़े हो या नौजवान सभी करें मतदान, मतदान नहीं महादान है, मजबूत लोकतंत्र की पहचान है आदि नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली में सचिव, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, टीए सहित अन्य ब्लॉक कर्मी संयुक्त रूप से शामिल हुए। रैली ब्लाक मुख्यालय से प्रारम्भ होकर कस्बा के पुरानी बाजार होते हुए सेमरा बस स्टैंड होकर फिर से ब्लाक मुख्यालयों पर समाप्त हुई। 

जागरूकता रैली के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

इस दौरान स्वीप आईकान परशुराम सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान करने तथा सभी मतदाताओं से राष्ट्रधर्म का पालन करने की अपील किया। इसके पूर्व विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया। 

इस दौरान एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुनाल पाल, चन्द्रवली, रामदुलार, मुरली श्याम, राजेंद्र प्रसाद भारती, रामप्रकाश राम, राधवेंद्र सिंह, विरेन्द्र कुमार, शिवेंद्र सिंह, धर्मराज, अखिलेश, मनोज, कृपाराम, परमानन्द पाठक आदि ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*