जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिला ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर परशुराम सिंह

डॉ सिंह ने महिलाओं की चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी हो इसके लिए सबसे अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए अपने गांव के बूथों पर जाएं और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।
 

चंदौली जिला में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में वयस्क मतदाता अपना शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं इसके लिए चुनाव आयोग के जिला ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर परशुराम सिंह गांव-गांव में लोगों से मिलकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने-अपने गांव में बने बूथों पर जाकर नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित कर रहे है  ।


 डॉ सिंह क्षेत्र के कटवां माफी, बिशुनपुरवां, लेहरा खास, पड़रिया आदि गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सच्चा हथियार है इसमें देश के समस्त वयस्क मतदाताओं को भाग लेकर मनचाहा सरकार का गठन करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। मतदान के दौरान अपनी भागीदारी निभाने से चुकने में 5 साल तक पछताना पड़ सकता है। इसके लिए मतदान का हिस्सा जरूर बने।

 डॉ सिंह ने महिलाओं की चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी हो इसके लिए सबसे अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए अपने गांव के बूथों पर जाएं और वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने 18 वर्ष लेकर ऊपर उम्र तक के सभी बालिकाओं व महिलाओं से मतदान के दौरान अपना शत प्रतिशत भागीदारी निभाने का अपील किया।


वह चंदौली जिले के समस्त महिला, पुरुष वयस्क मतदाताओं से अपील किया है कि वह बूथों पर जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम का चेक जरूर करायें और जो लोग पहली बार 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर रहे हैं वह अपने नाम को अंकित जरूर करायें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*