सिकंदरपुर गांव में बिजली-पानी की जटिल समस्या, खामोश बैठे हैं सारे जनप्रतिनिधि
जल निगम का पानी न मिलने से उपभोक्ता परेशान
लो वोल्टेज की भी है बड़ी समस्या
जल निगम के अफसरों पर लापरवाही का आरोप
चंदौली जिले के चकिया विकास क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में बिजली पानी की जटिल समस्या हो गयी है, लेकिन इन समस्याओं को निस्तारण करने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने वादा तो किया लेकिन अभी तक इस जटिल समस्या का
निदान नहीं हो सका है। अब इसे विभाग के अधिकारियों की लापरवाही समझें या जनप्रतिनिधियों की उदासीनता।
बता दें कि विगत कई दिनों से बिजली के लो वोल्टेज के वजह से जल निगम का पानी उपभोक्ताओं के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसी समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने जल निगम के टंकी पर पहुच कर प्रदर्शन करने लगे और जल निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं मिला।
चंदौली जिले के चकिया विकास खंड के सिकंदपुर कस्बा में इन दिनों जल निगम की टंकी से पेयजल की आपूर्ति ठप है। इससे लोगों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में नाराज कस्बा के लोगों ने शुक्रवार को जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जल निगम के अफसरों के लापरवाही के चलते लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इस दौरान पानी की समस्या को लेकर जुलकरनैन शेख, विद्या पाठक, संजय पटेल, शमसाद अली, जलालुद्दीन, मुख्तार, इबरार, महाबली यादव, रुस्तम खां, अख्तर अली, अलगू गुप्ता, गजानंद, अयान खां, हरिओम केशरी, विनोद केशरी, डब्लू, साहिल, बाबू, जमील, अनिल मोदनवाल, मुकेश, बबलू यादव, भोलू यादव इरफान खान व अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विभागीय अफसरों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






