जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरसात से तालाब बना कम्पोजिट विद्यालय शहाबगंज, पानी से गुजरने के विवश हैं छात्र

विद्यालय आने और जाते समय उसी पानी से होकर छात्र -छात्राओं को गुजरना पड़ता है, जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।
 

स्कूल में जल निकासी की व्यवस्था नहीं

तालाब बना स्कूल परिसर

देखिए कैसे पानी में खेल रहे हैं बच्चे

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में जल जमाव के कारण नौनिहाल पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि विद्यालय में पानी के निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है।

 composit school shahabganj

कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण बरसात होने पर जल जमाव हो जाता है। परिसर में पानी भरा होने के कारण खेलने कूदने में समस्या पैदा हो गई है। वहीं इसका असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ता है। विद्यालय आने और जाते समय उसी पानी से होकर छात्र -छात्राओं को गुजरना पड़ता है, जिससे कभी भी दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है।

 composit school shahabganj

 बीआरसी केन्द्र भी विद्यालय के पास ही स्थित है। बावजूद जिम्मेदार लोगों की नजर इस तरफ नहीं पड़ती। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बबिता कुमारी ने बताया कि जलजमाव से बच्चों के गिर कर चोटिल होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। परिसर में मिट्टी भराव के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

 composit school shahabganj

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*