जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पानी से घिरे गांवों में संकट गहराया, चंदौली-बबुरी क्षेत्र में दिखी भारी तबाही

बाढ़ का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक घुस आया है। बबुरी क्षेत्र के 20 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। धान सहित अन्य फसलें जलमग्न हो चुकी हैं और खराब होने लगी हैं।
 

चकिया और नौगढ़ बांधों से छोड़ा गया 30 हजार क्यूसेक पानी

बबुरी-चकिया मार्ग पर यातायात भी हुआ प्रभावित

20 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुसा

चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों में हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश से उफनाई चंद्रप्रभा और कर्मनाशा नदी में फिर से बाढ़ की स्थिति बनी है। कई गांव पानी से घिर गए हैं, जिससे लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा है।

आपको बता दें कि चकिया और नौगढ़ बांधों से लगभग 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसका असर पीडीडीयू नगर, बबुरी क्षेत्र और आसपास के गांवों में देखने को मिला। बबुरी-चकिया मार्ग पूरी तरह जलमग्न होने से यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी कर वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारने की व्यवस्था की है।

Water logging

बताते चलें कि बाढ़ का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक घुस आया है। बबुरी क्षेत्र के 20 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। धान सहित अन्य फसलें जलमग्न हो चुकी हैं और खराब होने लगी हैं। सिवान, ददरा, नगई, रघुनाथपुर, खुर्जा, नकटी, भगतपुरा, करेमुआ, दुदे, पटनावा, बाय, कुरई, भटपुरवा, भदोलिया, जगदीशपुर, त्रिभवनपुर और हटिया जैसे गांवों में ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं।

पानी भर जाने से लोगों के घरों का सामान खराब हो गया है। कई जगह लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए। बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का स्तर इतना अधिक है कि नाव या ट्रैक्टर की मदद से ही घरों से बाहर निकलना संभव है।

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं। बाढ़ राहत केंद्रों पर लोगों को सुरक्षित ले जाने का काम लगातार जारी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*