जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राथमिक विद्यालय डुमरी के परिसर में घुसा पानी, छात्रों को हो रही परेशानी

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डुमरी के परिसर व गेट के सामने पानी जमा हो जाने से छात्रों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है।
 

माइनर के पानी से भर गया स्कूल

कायाकल्प योजना के लाभ के बाद भर रहा पानी

विद्यालय की बाउंड्री वॉल बनी लेकिन जलनिकासी नहीं

 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डुमरी के परिसर व गेट के सामने पानी जमा हो जाने से छात्रों को जहां परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। माइनर के पानी से स्कूल के छात्रों को परेशानी हो रही है।

प्राथमिक विद्यालय डुमरी में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय के बाउंड्री वॉल से लेकर विद्यालय की कक्षाओं का भी मरम्मत का कार्य किया गया। लेकिन पानी निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण जल जमाव हो जाता है। गांव के पास से गुजरी माईनर में पानी आने के साथ ही खेतों के रास्ते विद्यालय में पानी घुस गया है।

बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा पानी का जलजमाव विद्यालय जाने वाले रास्ते पर जमा हो गया है, जिससे शनिवार को विद्यालय खुलने पर छात्र पानी से गुजरने को विवश रहे। वही पानी में फिसलकर गिरने की सम्भावना भी बढ़ गयी है।

Water logging

प्रधानाध्यापक अशोक प्रजापति ने बताया कि पानी निकासी की नाली जाम होने के कारण विद्यालय में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। वहीं बच्चों के चोटिल होने की सम्भावना बन गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*