मूसाखाड बांध से छोड़ा जाएगा और पानी, आसपास के इलाकों रखना होगा ध्यान
पानी छोड़े जाने से लतीफशाह बीयर से गिर रहा है 14326 क्यूसेक पानी
मूसाखाड के जलस्तर को मेंटेन करने की कोशिश
अब तक छोड़ा गया है 2964 क्यूसेक छोड़ा गया पानी
चंदौली जनपद के चकिया तहसील का बेशुमार डैम मूसाखाड बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बरसात और जल ग्रहण क्षेत्र से आने वाले नालो में पानी के प्रवाह से अपने मेंटेन जलस्तर 354 फीट के ऊपर चला गया है। जिसके कारण बांध से गुरुवार की शाम सेही लतीफशाह वियर में 2964 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बतातेचलें कि मूसाखाड बांध से पानी छोड़े जाने के बाद लतीफशाह वियर भी पूरी तरह भर गया। और वियर से पानी कर्मनाशा नदी में गिरने लगा है। शुक्रवार की सुबह 14326 पानी लतीफशाह वीयर से कर्मनाशा नदी में पानी गिरना आरंभ हो गया है।
चंद्रप्रभा प्रखंड के सहायक अभियंता राकेश तिवारी ने कहा की बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण लतीफशाह बीयर में पानी छोड़ा गया है। और बरसात होने पर और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। इसलिए नदी के किनारे वाले गांव के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






