बेमौसम बारिश के बूंद के बाद किसानों के आंख से टपका आंसू
शहाबगंज क्षेत्र सर्दियों में बेमौसम बारिश
किसानों की बढ़ी टेंशन
इन फसलों को नुकसान की आशंका
बताया जा रहा है कि बारिश की चलते गेहूं , सरसों,चना, मंसूर,मटर,जै समेत रबी की फसलें बर्बाद होने की आशंका है। बारिश होने की संभावना से किसानों की टेंशन बढ़ गई है। किसान रबी फसलों की काटने के लिए तैयार हैं। ऐसे में बारिश के चलते उनकी तैयारी धरी की धरी रह सकती है।
दरअसल, बारिश के चलते खेतों में जलजमाव की स्थिति आ गयी है। इसके चलते गेहूं, जौ,आलू, चना, मसूर, मटर व सरसों रबी की फसलें हैं। इस मौसम में कई हरी सब्जियों के साथ-साथ फलों की भी खेती की जाती है। इस वक्त उगाई गई फसलों को सिंचाई के लिए पानी की सीमित उपलब्धता की जरूरत होती है। ऐसे में बुवाई से खेतों में जलजमाव या फिर बुवाई के बाद भारी बारिश से फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*