जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दुधारू गाय की मौत से छिन गया विधवा पशुपालक के जीने का सहारा, जीविकोपार्जन का हुआ संकट

रात के वक्त किसी जहरीले जंतु में उसे डंस लिया सुबह होने पर परिवार के लोग चारा खिलाने पहुंचे तो देखा गाय की मौत हो चुकी थी।
 

जहरीले जंतु के काटने से दुधारू गाय की मौत

विधवा पशुपालक के सामने जीविकोपार्जन का संकट

पशु चिकित्साधिकारी ने मृत मवेशी का किया पोस्टमार्टम

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव निवासिनी सुखवासी देवी की दुधारू गाय को बीती रात किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। गाय के मरने से उसकी आजीविका का सहारा छिन गया। ग्रामीणों ने विधवा पशुपालक को मुआवजा दिए जाने का मांग तहसील प्रशासन से किया है।

बताते चलें कि पशुपालक सुखवासी देवी रोज की भांति सोमवार की शाम गाय को चारा खिलाने के बाद मकान के बाहर मड़ई में खूंटे पर बंधी हुई थी। रात के वक्त किसी जहरीले जंतु में उसे डंस लिया सुबह होने पर परिवार के लोग चारा खिलाने पहुंचे तो देखा गाय की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर शहाबगंज के पशु चिकित्साधिकारी ने मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया।

विधवा सुखवासी देवी के जीवकोपार्जन हेतु एकमात्र दुधारू गाय थी। जिसकी मौत के बाद उसके समक्ष जीवकोपार्जन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने विधवा पशुपालक को मुआवजा दिए जाने का मांग तहसील प्रशासन से किया है। पशु चिकित्साधिकारी ने मृत मवेशी का पोस्टमार्टम किया है। रिपोर्ट लेकर संबंधित अफसरों से मदद की गुहार लगायी जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*