चकिया इलाके में जंगली जानवरों का आतंक, कई लोग हुए हैं घायल
चकिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में जंगली जानवरों ने किया हमला
आधा दर्जन लोगों को कर दिया है घायल
वन विभाग की निष्क्रियता पर उठ रहे सवाल
चंदौली जिले में भी जंगली जानवरों का आतंक दिखाई देने लगा है। इससे भयभीत ग्रामीण अब वन विभाग की राह देख रहे हैं, लेकिन वन विभाग आंख मूदे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जंगल विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई टीम मदद के लिए नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चकिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में जंगली जानवरों ने आधा दर्जन लोगों को घायल किया है, जिसमें सोहेल सोहराब, मसूल्ला, अजीमुल्ला, रंजीत कुमार, कल्लू राम, पंकज, सदाफल, \कुसुमलता, रमेश, जमुनी, रामनाथ जैसे कई घायल हैं।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर, डाकिही और कुसही के जंगल वाले इलाके में जानवरों का आतंक दिखाई दे रहा है। यहां जंगली जानवरों ने 6 लोगों को घायल किया है, इनमें से कई घायलों का इलाज चकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
कहा जा रहा है कि इन गांव में सोते समय जंगली जानवरों ने इन पर हमला करके लोगों को घायल कर दिया है। लोगों का कहना है कि जंगल विभाग को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई टीम मदद के लिए नहीं पहुंची है, जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*