जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जारी है बिहार की ओर देसी शराब की तस्करी, फिर पकड़ा गया एक और 'बिहारी'

इलिया पुलिस बनरसिया माइनर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच एक व्यक्ति रंगीन भरा हुआ बोरी लेकर संदिग्ध हालत में जाता दिखाई दिया। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो बोरी में 45 पैकेट ब्लू लाइन देशी शराब 200 एम एल बरामद की गई।
 

इलिया पुलिस ने पकड़ा बिहार का शराब तस्कर

45 पैकेट ब्लू लाइम देशी शराब हुयी बरामद

कैमूर जिले का रहने वाला है गिरफ्तार बंशी सिंह

चंदौली जिला के इलिया पुलिस ने बनरसिया यात्री प्रतीक्षालय के पास से बुधवार को मुखबिर से सूचना के आधार पर 45 पैकेट ब्लू लाइन देशी शराब 200 एम एल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बतातेचलें कि इलिया पुलिस बनरसिया माइनर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच एक व्यक्ति रंगीन भरा हुआ बोरी लेकर संदिग्ध हालत में जाता दिखाई दिया। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो बोरी में 45 पैकेट ब्लू लाइन देशी शराब 200 एम एल बरामद की गई।

    थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर बंशी सिंह बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत छोटकी गरौली गांव का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक साहबदीन यादव, रामसूरत चौहान  थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*