जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घास काट रही महिला को सांप ने डंसा, अस्पताल पहुंचने के पहले मौत

नेवाजगंज के रहने वाले शिववचन हरिजन की पत्नी शशिकला देवी (उम्र 45 साल) घास काटने के लिए तालाब के पास गई थी। इस दौरान घास में छिपे एक जहरीले सांप में उसे डंस लिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गई।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज की घटना

शिववचन हरिजन की पत्नी शशिकला देवी की मौत

मृतका के लिए मुआवजे की प्रक्रिया शुरू

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज इलाके में घास काट रही एक महिला को अचानक जहरीले सांप ने डंस लिया।  महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों में उसकी जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया।

 जानकारी में बताया जा रहा है नेवाजगंज के रहने वाले शिववचन हरिजन की पत्नी शशिकला देवी (उम्र 45 साल) घास काटने के लिए तालाब के पास गई थी। इस दौरान घास में छिपे एक जहरीले सांप में उसे डंस लिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गई। जब इस बात की जानकारी उनके परिजनों को हुई तो वह तत्काल उसको लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला के पास एक पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। उसके पति शिव वचन मेहनत मजदूरी करके घर परिवार का पालन पोषण करता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लेखपाल आशुतोष सिंह ने घटना के बाबत जानकारी लेकर मृतक के मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की है।

 इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामाश्रय राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य किशन मोदनवाल, राजन, छेदीराम, कमलेश पांडेय के साथ मृतक के अन्य परिजन और रिश्तेदार वहां पर ढांढस बढ़ाने के लिए पहुंच गए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*