जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में जारी है बंदरों का आतंक, छत से गिरकर महिला की मौत

बबुरी क्षेत्र के पनपुरा गांव में बुधवार शाम बंदरों के झुंड से बचने के दौरान 65 वर्षीय महिला भागमनी देवी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
 

बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव की घटना

बंदरों से बचने में छत से गिरी महिला की मौत

 पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

चंदौली जिले के बबुरी क्षेत्र के पनपुरा गांव में बुधवार शाम बंदरों के झुंड से बचने के दौरान 65 वर्षीय महिला भागमनी देवी की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 


आपको बता दें कि बनौली चट्टी, पनपुरा, बबुरी आदि गांव में बीते छह माह से बंदरों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ है। बंदरों को भगाने के लिए ग्रामीण कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। बुधवार शाम पनपुरा गांव निवासी हरिचंद्र मौर्य की पत्नी 65 वर्षीय भागमनी देवी घर की छत पर सरसों उठाने पहुंचीगी।

इसी दौरान बंदरों का झुंड पहुंच गया। इससे वह घबराकर भागने लगी। सरसों के दाने पर पैर फिसलने से छत के नीचे गिर गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि परिवार की तरफ से घटना की जानकारी नहीं मिली है। 


बंदरो के आतंक से लोग रहते हैं परेशान 


चकिया, नौगढ़, शहाबगंज आदि इलाक में बंदरों के आतंक से लोग परेशान रहते हैं। आलम यह है कि लोग बंदरों के डर से छत पर या बाहर चबूतरे पर बैठने से कतराते हैं। लोगों को डर लगा रहता है कि कई बंदरों का झुंड उनपर हमला न कर दे। वहीं कुछ वर्ष पहले नौगढ़ में एक छात्र पर बंदरो ने हमला कर दिया था जिससे छत से गिरने के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। 

       

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*