बंदर के हमले से छत से गिरी महिला, हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चकिया के सोनहुल में छत पर बंदर ने महिला को दौड़ाया
छत से गिरकर घायल हुई संजू देवी
हालत गंभीर देखकर ट्रॉमा सेंटर के लिए किया गया रेफर
चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों को घर की छतों पर तक जाना सुरक्षित नहीं रह गया है।
बताते चलें कि शुक्रवार को बंदरों का आतंक सोनहुल गांव में देखने को मिला। महिला संजू देवी अपने छत पर घर के काम के लिए गई थी कि उसी वक्त बंदर ने उसे काटने के लिए दौड़ा लिया जिससे भागते वक्त वह छत से नीचे गिर गई। जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। घायल महिला को परिजनों ने तत्काल चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते चलें कि बंदरों का आतंक चकिया नगर पंचायत के अलावा तहसील क्षेत्र के मोहम्मदाबाद, गांधीनगर, सैदूपुर, सरैया, बसाढी, खरौझा, हेतिमपुर, नेवाजगंज,सोनहुल, सिकंदरपुर सहित दर्जनों गांवों में फैला हुआ है। जिससे आए दिन लोग बंदरों के आतंक का शिकार हो रहे हैं। बीते वर्ष तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बंदरों के आतंक से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं सैकड़ो लोगों को बंदर काटकर बेहाल कर चुके हैं।

जिस पर तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन वन विभाग को सूचित किए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे लोग बंदरों के आतंक से पूरी तरह से भयभीत हो चुके हैं और अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। समय रहते बंदरों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आने वाले दिनों में इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*