राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन
राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में निर्भया महामिशन कैम्प
महिला सशक्तिकरण का आयोजन
आत्म रक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को मार्शल आर्ट्स सहित सिखाएगा कई तरह से गुर
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत मवैया के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के तत्वाधान में शनिवार को इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन द्वारा निर्भया महामिशन कैंप तथ महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमे आज के दौर में हो रहे महिला उत्पीडन जैसे अनेक प्रकार के अपराधो को रोकने के लिए छात्र,छात्राओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों ने तायकान्डो, मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस, रिंग जम्प, फेन्सिंग के गुर सीखे।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि एम. डी. शाहिद अली और डायरेक्टर परवीन रुस्तम तथा इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के डायरेक्टर सबा खान ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने समाज में चल रहे महिला उत्पीडन जैसे कुरीतियों पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

अपने संबोधन में स्कूल की डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाएँ, महिला सशक्त होंगी तो सशक्त भारत का निर्माण होगा । सशक्त महिलाएँ ही सशक्त भविष्य है। आज के दौर में महिलाए हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो , अन्तरिक्ष की दुनिया हो, खेल का मैदान हो या चिकित्सा से सम्बंधित कोई भी क्षेत्र हो, हर जगह महिलाओं की भागीदारी है।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में इंडियन केयर सोशल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुल्तान खान,आरती जी, समाज सेवी बबलू इराकी, शाहनवाज खान के साथ स्कूल के वाईस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह और समस्त शिक्षण गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शमसाद अहमद और अब्दुल करीम ने किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






