महापद्मनंद वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में जिला कार्यकारणी का हुआ गठन
चंदौली जिले के शहाबगंज में महापद्मनंद वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को मसोई गांव स्थित पूर्व प्रधान दूधनाथ शर्मा के आवास पर नाई, नंद, सेन, सविता शर्मा समाज की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न आवार्ड से सम्मानित घनश्याम शर्मा ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं का निस्तारण बिना संगठन को मजबूत किये नही हो सकता। उन्होंने सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर निरंजन शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा, जिला संरक्षक अशोक शर्मा, जिला महासचिव पर राधे श्याम शर्मा, कार्यकारणी सदस्य के रूप में सियाराम शर्मा व आजाद शर्मा का मनोनयन किया गया।
इस दौरान बनारसी शर्मा, संजय शर्मा, दूधनाथ, पन्ना शर्मा, नन्हे शर्मा, डाक्टर मिथिलेश शर्मा, ब्रह्म देव शर्मा,सरजू सहित समाज आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*