मानव संसाधन एवं महिला विकास द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था व ह्यूमैनिटी ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के तत्वाधान में रविवार को एक निजी लान में दलित युवा प्रेरणा मंच के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें युवा सदस्यों को गांव के विद्यालय प्रबंध समिति व मिशन वात्सल्य के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। गांव में बाल श्रम रोकथाम एवं बाल विवाह रोकथाम तथा स्कूल से मिल रहे सुविधा एवं इएनटाइटलमेंट के ऊपर चर्चा किया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक गणेश विश्वकर्मा ने बाल संरक्षण समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति एवं मिशन वात्सल्य के मुद्दे को विस्तार से बच्चों को प्रशिक्षित किया। बच्चों को अधिकार मिल सके गांव में बाल संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए कार्य करें और अपने गांव को बाल हितैषी गांव बनाने के बारे में अपने गांव के लोगों को जागरूक करें बच्चों को विद्यालय में नियमित जाने हेतु प्रेरित करें।
ब्लाक के विभिन्न गांवों के युवा सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सूरज, सचिन, पवन, आकाश, कृष्णा, सुमित नसीम अरविंद ,गरिमा, धर्मावती , जितेंद्र, रीता, शिवम,अशोक कुमार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंच लीडर गरिमा व सूरज ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*