जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व एड्स दिवस पर चकिया डिग्री कॉलेज में कार्यशाला, छात्र-छात्राओं को दी गयी जानकारी

चंदौली जिले के चकिया इलाके के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के संयोजकत्व में कार्यशाला आयोजित किया गया।
 

विश्व एड्स दिवस आज

 एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारणों व प्रभाव पर चर्चा

बचाव के उपायों पर दी गयी जानकारी, 

 

चंदौली जिले के चकिया इलाके के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह के संयोजकत्व में कार्यशाला आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य व्याख्यान डॉ शमशेर बहादुर द्वारा उपस्थित छात्र छात्राएं को एड्स के कारण, प्रभाव एवं बचने के उपाय संबंधित विषय पर विचार प्रस्तुत किया। साथ में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के साथ समाज को हमेशा सकारात्मक व्यवहार करके उनके मनोवैज्ञानिक दबाव को कम  करके और खुशी प्रदान किया जा सकता है । इसके साथ साथ अन्य लोगो को इससे बचने के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। 

workshop on world aids dayx

इस कार्यक्रम में लकी कुमार जयसवाल, सरफराज, सूरज कुमार विश्वकर्मा, प्यासा गुप्ता आदि छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन  विश्व प्रकाश शुक्ल ने किया।

workshop on world aids dayx


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव,  रमाकांत गौड़, संतोष कुमार, डॉ कलावती, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव एवम् डॉ अंकिता सती आदि सहित अनेकों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*