जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एड्स रोगियों के साथ ना करें भेदभाव, हाथ मिलाने-छूने या साथ बैठकर खाना खाने से नहीं फैलता एड्स

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर  रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सक ने लोगों को बताया कि एड्स रोगियों को छूने या उनके साथ खाना खाने से नहीं फैलता है।
 

HIV रोगियों के लिए जागरूकता जरुरी

धीरे धीरे बढ़ रही रोग को लेकर अवेयरनेस

विश्व एड्स दिवस पर डॉ अशोक दुबे की सलाह

विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अशोक दुबे

 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत बरहुआ स्थित मृत्युंजय हॉस्पिटल पर  रविवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सक ने लोगों को बताया कि एड्स रोगियों को छूने या उनके साथ खाना खाने से नहीं फैलता है। उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि किसी को एड्स है तो वह दवा लेकर और सावधानियां अपनाकर सामान्य जीवन जिया जा सकता है।

अस्पताल के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर अशोक दुबे ने बताया कि भारत में 21 लाख लोग एचआइवी से ग्रसित है। 2017 के सर्वे के अनुसार 1.31 लाख लोग उत्तर प्रदेश में एचआइवी से ग्रसित हैं।  कहा कि एचआइवी के 50 फीसद मरीज 15 से 25 साल की उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि एड्स के मरीज से हाथ मिलाने, गले लगने, सामने छींकने, बिना कटी त्वचा को छूने या एक ही शौचालय के उपयोग करने पर कभी नहीं फैलता है। पर उन्हें समय से उपचार करना जरूरी है।

 कार्यक्रम में आशीष कुमार, रीना,सुधांशु पांडेय, राजेंद्र, अरविंद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*