जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विश्व क्षय दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन, इन लक्षणों पर तत्काल कराएं जांच ​​​​​​​

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवार को विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. निलेश मालवीय ने बताया कि क्षय रोग जिसे लोग टीबी की बीमारी के रूप में जानते हैं।
 

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बचाव के बारे में दी जानकारी

टीबी के लक्षणों को न करें इग्नोर

सरकार देती है दवा और सारी जांचों की फ्री सुविधा

 

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में गुरुवार को विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. निलेश मालवीय ने बताया कि क्षय रोग जिसे लोग टीबी की बीमारी के रूप में जानते हैं। यह रोग बैक्टीरिया के कारण होता है। टीबी के कीटाणु शरीर के फेफड़ों, किड़नी,रीढ़ या मस्तिष्क पर हमला कर सकते है। यह बीमारी यदि एक व्यक्ति को हो जाय और उसका इलाज समय से नही किया जाय तो उस व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी हो सकता है। 

इसीलिए यदि किसी व्यक्ति को काफी दिनों से खांसी आ रही हो, उसका वजन कम हो रहा हो, सोते समय रात में पसीना आ रहा हो, सीने में दर्द होता हो, सांस लेने में कठिनाई हो रही हो या बार - बार बुखार आ रहा हो तो ऐसे मरीजों की तुरंत बलगम की जांच नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराना चाहिए। 

जिस व्यक्ति को जांच के दौरान टीबी रोग का पता चलता है। उसको निशुल्क दवा देने के साथ ही खान-पान के लिए छः माह तक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाती है। इस लिए हम सभी लोगों का फर्ज है कि कोई ऐसा व्यक्ति मिले, जिसको ऐसी समस्या आ रही है। उनको उचित परामर्श देकर अस्पताल भेजने का काम करें। 

World TB Day Gosthi

इस अवसर पर डॉक्टर आरएस राम, फर्मासिस्ट रावेन्द्र सिंह, एलटी अमरनाथ, एसटीएस मनीष सिंह, हरिद्वार, सोनू , राजन सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*