जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी, तो किशन ने जीती 11 सौ की इनामी कुश्ती

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभापति पाल ने फीता काटकर किया। शुरुआती पहलवानों में पखंडू हाजीपुर तथा प्रमोद गाज़ीपुर के बीच जोरदार मुकाबला रहा।
 

चन्दौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण जी के बरही के उपलक्ष्य में दंगल समिति की ओर से किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के प्रांगण में रविवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के अलावा गैर जनपदों से आए नामी गिरामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। दंगल में 10 हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी जो आकर्षण का केन्द्र रही।

wrestling

  कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभापति पाल ने फीता काटकर किया। शुरुआती पहलवानों में पखंडू हाजीपुर तथा प्रमोद गाज़ीपुर के बीच जोरदार मुकाबला रहा, जिसमें पखंडू ने प्रमोद को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए। वहीं पड़रिया के शमशेर ने मृत्युंजय मुगलसराय के बीच 10 हजार का इनाम बराबरी कुश्ती पर छूटीस जो आकर्षण का केन्द्र रही।

wrestling

इसके अलावा किशन सरस ने प्रकाश यादव को पटकनी देकर 1100 का जीत दर्ज किया। ईसहुल के चक्रधारी ने पवन हाजीपुर को पटकनी देकर जीत दर्ज की। वहीं सूरज बजरंग अदसड़, छोटू यादव सिकंदरपुर के बीच कुश्ती बराबरी पर छुटी। इसके अलावा कई और पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

wrestling

 इस दौरान श्रीकांत मौर्य, राम अवतार जायसवाल, छोटेलाल, दीनदयाल जायसवाल, रामअशीष मौर्य, जमालुद्दीन, विनोद द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैच रेफरी समीम,  लल्लन,  फूलचंद पहलवान रहे। संचालन गुड्डू मौर्य ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*