जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब, देशभक्ति गीत से शुरू हुआ करतब

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू ने फीता काटकर व अखाड़े के उस्तादों को साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लुम है।
 

इमाम हुसैन की याद का पर्व है चेहल्लु

करतब में हिन्दू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग

कई गांवों के लोगों का होता है कार्यक्रम

शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को चेहल्लूम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोहदवार, रघुनाथपुर व एकौना के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरतअंगेज खेल दिखाया।

fortieth day of Muharram

 प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू ने फीता काटकर व अखाड़े के उस्तादों को साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लुम है। एकता की मिसाल इस मुहर्रम का चेहल्लुम पर्व में ही देखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि मैदान-ए-कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है।

fortieth day of Muharram

यह आयोजन एक आपसी मिल्लत व भाई -चारा का संदेश देता है। प्रतियोगिता में रविवार की रात को अंजुमन मखदुमिया बसिला,शाही अंजुमन पखनपुरा  व अंजुमन गुलजारे पंजतन ऐलहीं ने चौक पर नौहाखानी कर खिराजे अकीदत पेश किया। वहीं सोमवार को दिन में शाही अंजुमन सोहदवार, अंजुमन सदाए हुसैन रघुनाथपुर व अंजुमन इस्लामिया एकौना की टीम ने लकड़ी, बनेठी, बंदिश, बाना, झूमर आदि औजारों से कला का प्रदर्शन किया। खेल को देखने के लिए गांव के साथ ही आस-पास गांव के काफी संख्या में लोग जुटे थे।

fortieth day of Muharram

इस दौरान मुख्य रूप से रतीश कुमार, प्रधान मुनिराज यादव, विनोद मौर्या, सद्दाम खान, अंजुमन गरीब नवाज कमेटी के अध्यक्ष महताब अहमद, शमशाद अंसारी, पूर्व प्रधान जमील अहमद,अल्तजा हुसैन, इबरार अहमद, सद्दाम, तसलीम ईल्लू, राकिब,अनीज, शेरू बाब, सलाहुद्दीन, साबिर, आमिर,अतीक, सैफ, आदिल, अरुण गुप्ता आदि अंजुमन के लोग मौजूद थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, एसआई सिंहासन यादव, शब्बीर आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

fortieth day of Muharram

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*