जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद के गांव नहीं पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख, होती रही चर्चाएं

वहीं जिले के प्रथम नागरिक के रुप में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले   जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा और शहाबगंज ब्लॉक की प्रथम महिला ब्लाक प्रमुख गीता देवी न जाने किन कारणों से मौके से दूर रहीं।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा रहे लापता

नहीं दिखीं  ब्लाक प्रमुख गीता देवी

दोनों की तरफ से नहीं दी गयी शहीद को श्रद्धांजलि

 

चंदौली जिले के चकिया तहसील के रसिया गांव के रहने वाले असम राइफल के शहीद जवान आलोक राव का शव जैसे गांव रसिया में पहुंचा श्रद्धांजलि देने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री ने जहां ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आलोक के पिता से बात कर शोक व्यक्त किया। राज्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक गांव में पहुंच कर वीर जवान नम आंखों से याद किया। लेकिन चंदौली जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा। 

Zila Panchayat Chairman

शहाबगंज ब्लॉक के मूल निवासी कहे जाने वाले दोनों जन प्रतिनिधि अपने ब्लॉक के शहीद के लिए समय नहीं निकाल पाए। चंदौली जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व ब्लाक प्रमुख गीता देवी के मौके पर न दिखने से स्थानीय ग्रामीणों में तरह -तरह की चर्चाएं सुनीं गयीं। वहीं जिले के प्रथम नागरिक के रुप में जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले   जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा और शहाबगंज ब्लॉक की प्रथम महिला ब्लाक प्रमुख गीता देवी न जाने किन कारणों से मौके से दूर रहीं।

Zila Panchayat Chairman

इन दोनों जन प्रतिनिधियों के न पहुंचने व शहीद को आखिरी विदाई न देने से लोगों के बीच नाराजगी देखी गई। ग्रामीण रामा, दिलीप, संतोष, विकास ने कहा कि इसी ब्लाक के दोनों जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन शहीद के घर नहीं आ पाए। यह दोनों की घोर लापरवाही है। यह शहीद का अपमान है, जो जिले के जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों के द्वारा किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*