जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में 10 डबल डेकर बसों का है परमिट, 3 बसें अनफिट, 7 को नोटिस जारी

सीएम ऑफिस के एक्स एकाउंट से 15 जुलाई को बिना फिटनेस और बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
 

दस डबल डेकर बसों पर चला परिवहन विभाग का चाबुक

3 डबल डेकर बसों को किया गया प्रतिबंधित

7 डबल डेकर बसों को भेजी गई नोटिस

चंदौली जिले में परिवहन विभाग ने फिटनेस जांच नहीं कराने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिले में पंजीकृत 10 डबल डेकर बसों में से तीन को प्रतिबंधित कर दिया है। वहीं, सात बस संचालकों को नोटिस जारी किया करके 7 दिनों के भीतर फिटनेस जांच कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि सीएम ऑफिस के एक्स एकाउंट से 15 जुलाई को बिना फिटनेस और बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी। इसके मद्देनजर परिवहन विभाग डबल डेकर तीन बसों को प्रतिबंधित कर दिया है। इन बसों की दो से तीन साल से फिटनेस जांच नहीं कराई गई है।
इसके साथ ही साथ डबल डेकर मोड में चल रहीं 7 बसों के संचालकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जांच कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार आरआई अशोक यादव ने लेटर जारी करते हुए 3 बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही साथ 7 बस संचालकों को नोटिस भेजकर फिटनेस जांच कराने का निर्देश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*