डॉ. आरडी मेमोरियल में 10 मरीजों का किया गया टीकाकरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए 60 साल से ऊपर वालों के लिए भी कोरोना वैरीयस के टीकाकरण का अभियान प्रारंभ कर दिया है। जहां सरकारी हॉस्पिटलों में निःशुल्क लगाया जा रहा है, वहीं निजी चिकित्सालय में भी मात्र 250 रुपये की निर्धारित शुल्क पर प्रारंभ कर दिया गया है।
इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय के आर डी मेमोरियल निजी चिकित्सालय से की गई है। आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल में सोमवार को 10 मरीजों का टीकाकरण किया गया।
इस संबंध में आर डी मेमोरियल के चिकित्सक डॉ शुभम सिंह ने बताया कि सरकार ने अब निजी चिकित्सालयों के माध्यम से भी कोरोना के टीकाकरण का अभियान चलाया है। जिसका मात्र 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जो सबसे कम है इसकी शुरुआत आज चिकित्सालय में 10 लोगों को लगाकर की गई है।
इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी लोग सही सलामत हैं और अगले डोज के लिए सरकार द्वारा मैसेज से सूचना पर 28 दिन बाद पुनः लगाया जाएगा।जनहित के लिए हम लोग पूरी तरह से इस अभियान में सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।
इस दौरान डब्लू एच०ओ० टीम के मॉनिटर अरुण सिंह व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने टीकाकरण अभियान का अपने मौजूदगी में शुरुआत कराया। इस मौके पर डॉ विवेक सिंह अमन सिंह व हास्पिटल के कर्मचारी मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*