जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

असना गांव में 3 दिन नहीं चला ट्रांसफार्मर, 100 केवीए का ट्रांसफार्मर फिर से जला

कई गांवों में बिजली की समस्या के प्रति बिजली विभाग के कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। बरहनी विकास क्षेत्र के असना गांव में तीन दिनों पूर्व लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार को दोबारा जल गया।
 

चंदौली जिले के कई गांवों में बिजली की समस्या के प्रति बिजली विभाग के कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं। बरहनी विकास क्षेत्र के असना गांव में तीन दिनों पूर्व लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रविवार को दोबारा जल गया। इससे करीब सैकड़ों घरों के लोग शाम होते ही अंधेरे में डूब जा रहे हैं और विद्युत संचालित उपकरण शोपीस बनकर रह गए।

 ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से आधे गांव की विद्युत आपूर्ति होती है। करीब एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। तीन दिनों पूर्व जब लगा तो लोगों को राहत मिलने की उम्मीद दिखी, लेकिन रविवार को यह ट्रांसफार्मर दोबारा जल गया, जिससे गांव के लोगों में मायूसी छा गई है। लोगों को सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के संत विलास सिंह, पप्पू सिंह, सुनील सिंह बबुआ आदि का कहना है कि पता नहीं कैसा ट्रांसफार्मर लगाया जो 3 दिन भी नहीं चला। वहीं लकी, राजकिशोर यादव, रमेश गुप्ता, नारायण, सियाराम, राजेश, सोमनाथ आदि ने कहा कि विभाग के कर्मचारी केवल पुराने ट्रांसफार्मर रिपेयर करके लगा लगा दे रहे हैं। वह उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*