जब सड़क बनाने वाली कंपनी का ठेका 220 करोड़ का, दिया जाने वाला है 328 करोड़.. संतोष कुमार पाठक का बड़ा आरोप
मुगलसराय में चौड़ीकरण के नाम पर बन रही सड़क में 108 करोड़ का घोटाला
भ्रष्टाचार को लेकर संतोष कुमार पाठक ने की CM योगी से मांग
मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
मुगलसराय में भी सिक्स लेन रोड बनवाने पर जोर
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में पड़ाव से लेकर गोधना बाईपास तक बनने वाली सड़क को लेकर एक बार फिर अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने एक नया खुलासा किया है और कहा है कि इस सड़क को बनाने में अधिकारी और राजनेता इसलिए जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं, क्योंकि इसमें 100 करोड़ से अधिक रुपए का खेल किया गया है। सिक्स लेन और फोर लेन के विवाद के बीच इस खुलासे से लोक निर्माण विभाग में एक नया हड़कंप मचने की उम्मीद है।
नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट में आज एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जीटी रोड के चौड़ीकरण में 108 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी का मामला है। इसके लिए संबंधित दस्तावेज पेश करते हुए उन्होंने चंदौली जिले के अधिकारियों तथा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं पर जबरदस्त सवालिया निशान लगाया है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मुगलसराय मार्केट सहित पूरे मार्ग में 6 लेन रोड के निर्माण की अनुमानित लागत 259 करोड रुपए थी, जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। कुल चार कंपनियों ने बोली लगाई थी। पहली कंपनी सी एस इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने 264 करोड़ 41 लाख रुपए की बोली लगाई थी, दूसरी एसएस इंफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड ने 257 करोड़ 44 लाख रुपए की बोली लगाई थी, तीसरी सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन ने 223 करोड़ 42 लाख रुपए की बोली लगाई थी। इसके अलावा चौथी कंपनी ऐपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 220 करोड़ 60 लाख रुपए की बोली लगाई थी। सबसे कम बोली लगाने वाली ऐपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को 220 करोड़ 60 लाख रुपए में ही यह टेंडर दिया गया।
ये सारी बातें सुपर इंटेडिंग इंजीनियर वाराणसी सर्कल पीडब्ल्यूडी वाराणसी के दस्तावेजों में स्पष्ट उल्लेखित है। जबकि आम जनता को यह बताया गया है और समाचार पत्रों में भी यह बार-बार छपा है कि यह पूरी परियोजना 328 करोड़ की है । संतोष कुमार पाठक में कहा कि इस तरह से देखा जाए तो प्रथम दृष्टया कुल 108 करोड़ रुपए से ज्यादा का गड़बड़ झाला स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
पीडब्लूडी के स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट द्वारा यह स्पष्ट हो चुका है कि शासन की मंशा यही थी कि मुगलसराय मार्केट में भी सिक्स लेन रोड ही बने क्योंकि उसमें 4 लेन का कहीं जिक्र ही नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी-चंदौली में मोहनसराय उपाध्याय नगर चकिया मार्ग (राजमार्ग संख्या 120) के चैनेज- 21• 00 से 32 • 235 तक 6 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के कार्य हेतु जिसकी लंबाई 11•235 किलोमीटर है । सरकार के पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा दिनांक- 25-4- 2022 बोली लगाई गई थी। बोली के लिए अंतिम समय दिनांक-30 अप्रैल 2022 दोपहर 12:00 तक का था। सुपर इंटेंडिंग इंजीनियर वाराणसी सर्कल पी डब्ल्यू डी वाराणसी के पत्रांक 2105/ 183 COM- वाराणसी सर्किल/ 2022- 23 डेटेड-13- 4- 2022 के अनुसार सिक्स लेन रोड हेतु मोहन सराय उपाध्याय नगर चकिया रोड ( राज्य मार्ग संख्या 120) के चैनेज 21•00 से 32• 235 जनपद वाराणसी/ चंदौली में कुल अनुमानित लागत 259 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाई गई थी।
इन साक्ष्यों से पूरी तरह स्पष्ट है कि पूरे मामले में ढेर सारा घपला हुआ है। जब सिक्स लेन रोड के निर्माण की बोली 259 करोड़ 50 लाख की थी तो फिर 6 लेन और 4 लेन का प्रस्ताव रुपए 328 करोड़ 84 लाख में कैसे स्वीकृत हो गया ? क्योंकि मार्ग के लगभग 3 किमी तक की चौड़ाई भी कम करके 4 लेन कर दी गई और उसकी लागत बढ़ा दी गई। इसमें साफ-साफ एक बड़ा घोटाला नजर आता है और इसकी शासन स्तर से एक उच्च स्तरीय जांच अति आवश्यक है।
एडवोकेट संतोष कुमार पाठक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हैं कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए , जो कार्य मुगलसराय में अभी हो रहा है, उसे तुरंत रोक दिया जाए। साथ ही मुगलसराय में भी सिक्स लेन की सड़क बनवाया जाए। क्योंकि स्थानीय जनता तथा जिले के अधिकांश लोगों का यही मत है कि मुगलसराय में सर्वाधिक जाम लगता है जिससे वहां चौड़ी सड़क की जरूरत है। जब अन्य जगहों पर सिक्स लेन की सड़क बन रही है तो मुगलसराय में भी सिक्स लेन की सड़क बनाई जानी चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो। लेकिन चंद दुकानदारों को बचाने के लिए जनपद भर की समस्या को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है और इसमें यह सब खेल सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिकारी और ठेकेदार मिलकर 100 करोड़ से अधिक की बंदरबांट कर सकें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






