विशेष अभियान में 116 वाहनों का चालान व 42 ट्रकों को किया गया सीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में 116 वाहनों का चालान व 42 ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। विभाग की कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 3 जून से जांच अभियान चलाया जा रहा है जो 14 तक चलेगा। पांच दिनों में 116 वाहनों का चालान किया गया। वहीं शुक्रवार को संभागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी श्रीराम यादव ने अभियान के हकीकत की पड़ताल की। उन्होंने सैयदराजा में जांच को लगाए गए कैंप का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक दशा में ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाना है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। साथ ही बताया कि आने वाले दिनों में भी अभियान जारी रहेगा और इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*