जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाना क्षेत्र में 12 मतदान केंद्र हैं अतिसंवेदनशील

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में विधानसभा के होने वाले चुनाव में अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सैयदराजा पुलिस विशेष नजर बनाई गई है ।
 

अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सैयदराजा पुलिस विशेष नजर

पुलिस ने 12 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को किया चिन्हित

सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा चकिया विधानसभा में 6 मतदान स्थल

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में विधानसभा के होने वाले चुनाव में अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सैयदराजा पुलिस विशेष नजर बनाई गई है । वही सैयदराजा पुलिस ने 12 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है । जिसमें सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा चकिया विधानसभा में 6 मतदान स्थल हैं ।

आपको बताते चलें कि सैयदराजा पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र जोकि चकिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र हैं  वह इस प्रकार हैं जूनियर हाई स्कूल सवैया पट्टीदारी, प्राथमिक विद्यालय विजयपुर, प्राथमिक विद्यालय धरौली ,कंपोजिट विद्यालय एलही, कंपोजिट विद्यालय सोहदवार तथा प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर सम्मिलित है।

12 polling stations


 इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सैयदराजा में उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवरियाबाद, प्राथमिक विद्यालय  मरुई, प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 सैयदराजा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा कल्याणपुर, कम्पोजिट विद्यालय भतीजा तथा प्राथमिक विद्यालय भतीजा सुन्डेहरा सम्मिलित है  । इन केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजर के बाद इन क्षेत्रों के लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए। पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए उन्हें चिन्हित करने का भी कार्य किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी न पैदा हो सके।

12 polling stations


वहीं क्षेत्र के अपराधिक किस्म के लोगों पर जिला बदर की भी कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*