शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए 138 अभ्यर्थी, करायी अपनी काउंसिलिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बुधवार का दिन खुशियों भरा रहा। शासन के आदेश के बाद बीएसए कार्यालय पर 150 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसके सापेक्ष 138 अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
इस दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए छह काउंटर बनाए गए थे, ताकि सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन बखूबी कराया जा सके। विदित हो कि 69 हजार शिक्षक भर्ती लम्बे समय से लम्बित चली आ रही थी। इसी बीच सरकार ने शिक्षकों को नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया अमल में ला दी। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में 150 अभ्यर्थियों को बुलाया गया और छह काउंटर स्थापित कर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की।
इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें सेनेटाइजर प्रदान किया गया। तत्पश्चात उन्हें काउंटर पर भेजकर उनके शैक्षणिक दस्तावेज की जांच की गयी। महिलाओं व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए अलग से काउंटर स्थापित किया गया था।
बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने भ्रमण कर काउंसलिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया दो दिन चलेगी। इस दरम्यान कुल 300 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी सुनिश्चित की गयी है। काउंसलिंग स्थल पर एंबुलेंस की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन सख्ती के साथ कराया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*