जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेवसां में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 12 कंपनियों ने 143 अभ्यर्थियों को मिली नई नौकरी

विकास खंड सकलडीहा में राजकीय आइटीआइ रेवसा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में पंजीकृत 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

 ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

पहले मेले में 143 लोगों को मिली नौकरी

कंपनियों ने बांटे ऑफर लेटर

चंदौली जिले में ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में सोमवार को विकास खंड सकलडीहा में राजकीय आइटीआइ रेवसा में मेले का आयोजन किया गया।

बताते चलें कि विकास खंड सकलडीहा में राजकीय आइटीआइ रेवसा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में पंजीकृत 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य अजय कुमार व भाजपा कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा सुरेश गुप्ता ने किया।

इस मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प टाटा मोटर्स (सानंद), डिक्सन, नवभारत फर्टिलाइजर, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, वोन इंडिया सहित 12 कंपनियों द्वारा कुल 143 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर आनंद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, आकांक्षा सिंह, जयानंद यादव, रवि प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*