स्वर्गीय प्रधानाचार्य रामदास सिंह की मनाई गयी 15वीं पुण्यतिथि, किया गया पौधरोपण
चंदौली जिले में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह गुड्डू के पिता स्वर्गीय प्रधानाचार्य रामदास सिंह का 15वी पुण्यतिथि शनिवार को इमिलिया गांव में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने स्वर्गीय रामदास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित व पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। वही पौधरोपण कर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह गुड्डू के पिता स्वर्गीय रामदास सिंह ने अपने जीवन काल मे समाज को नई दिशा देने का सदैव काम करते थे। शिक्षा जगत से जुड़ने के कारण समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का हमेशा काम करते थे। आज उनके महान व्यक्तित्व को याद कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया जा सकता है। उनके चरित्र को हम सभी को अपने जीवन मे उतारने की जरूरत है।
उनका कहना था कि समाज में अच्छी सोच रखकर कार्य करने से जीवन मे काफी सन्तुष्टि मिलती है। मन में सही सोच रखने पर जीवन पथ के सभी समस्याएं दूर हो जाते है।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष बृजेश सिंह गुड्डु, लवकुश सिंह, राजेश सिंह, अमित सिंह, सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू, बाचा सिंह, टप्पू सिंह, अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*