जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में स्थापित हुए 16 मिशन शक्ति केंद्र, महिला सुरक्षा को मिली नई मजबूती

ये केंद्र महिला सुरक्षा के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्यवाही का सशक्त माध्यम बनेंगे। ये पुलिस चौकियों की तरह कार्य करेंगे और महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की जांच व निस्तारण करेंगे।
 

मिशन शक्ति 5.0 के तहत चंदौली में 16 केंद्र स्थापित

128 महिला आरक्षियों और जिम्मेदार प्रभारियों की तैनाती

मिशन शक्ति केंद्र पुलिस चौकी की तरह करेंगे काम

चंदौली जिले के महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज 5.0) के तहत जनपद चंदौली में 16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इन केंद्रों पर कार्यवाही की पारदर्शिता और त्वरितता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार प्रभारियों और 128 महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है।

आपको बता दें कि मिशन शक्ति की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की थी। राज्य के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करने के निर्देश के बाद डीजीपी राजीव कृष्ण ने 20 सितंबर 2025 को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। इन्हीं के अनुपालन में एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में केंद्रों की स्थापना कराई।

16 Mission Shakti Kendra

इन केंद्रों के माध्यम से महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बालिका सुरक्षा और अन्य संवेदनशील मामलों में पीड़िताओं को तत्काल सहायता, परामर्श, कानूनी मार्गदर्शन और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। महिला कल्याण और लैंगिक समानता को सशक्त बनाने के लिए यह पहल चंदौली पुलिस के लिए एक अहम कदम साबित होगी।

16 Mission Shakti Kendra

एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि ये केंद्र महिला सुरक्षा के प्रति त्वरित और प्रभावी कार्यवाही का सशक्त माध्यम बनेंगे। ये पुलिस चौकियों की तरह कार्य करेंगे और महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों की जांच व निस्तारण करेंगे। साथ ही, महिलाओं के लिए सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण उपलब्ध कराएंगे।

16 Mission Shakti Kendra

मिशन शक्ति केंद्रों का उद्देश्य न केवल अपराध की पीड़ित महिलाओं को त्वरित राहत प्रदान करना है, बल्कि समाज में महिलाओं की समान भागीदारी और नेतृत्व को भी बढ़ावा देना है। इस पहल से हाशिए पर रहने वाली और सामाजिक रूप से बहिष्कृत महिलाओं को भी न्याय व सहयोग का अवसर मिलेगा।

16 Mission Shakti Kendra

जनपद चंदौली में स्थापित ये 16 मिशन शक्ति केंद्र सरकार की उस मंशा को साकार करेंगे, जिसमें महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में समान भागीदारी निभाने का अवसर सुनिश्चित किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*