माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी
2024 के पहले पेंशन लागू नहीं होने पर सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन
चंदौली जिले में आज माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद के शिक्षकों के द्वारा माननीय जिलाधिकारी जनपद चंदौली को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन लगातार किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस समस्या के तरफ ध्यान नहीं दे रही है। पुरानी पेंशन बुढ़ापे का सहारा है। आज के अर्थ युग में यदि नौकरी के बाद पेंशन नहीं मिलेगा तो वह अपना जीवन यापन नहीं कर सकता है। जबकि इस समस्या के सम्बंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी पेंशन को हक़ बताया है। यदि 2024 के पहले पेंशन लागू नहीं की जाएगी तो हम सभी शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा सरकार के विपरीत जनता में इस पेंशन के मुद्दे को ले जाकर खिलाफ में वोट की मांग की जाएगी।
वहीं वक्ताओं ने कहा कि समान कार्य समान वेतन, सामूहिक बीमा, निःशुल्क चिकित्सा सेवा सुविधा सहित हमारी 16 सूत्रीय मांग जायज है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी, तो हम सभी मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिये बाध्य हैं।
जिला अध्यक्ष महताब अहमद ने कहा कि माननीय सांसद विधायक एक बार शपथ लेकर पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं तो शिक्षक कर्मचारियों को क्यों नहीं दिया जाएगा। जिला मंत्री रजनीश ने कहा कि नई पेंशन स्कीम पूर्ण रूप से घोटाले की भेंट चढ़ी हुई है। किसी भी शिक्षक के खाते में कटा धन भेजा ही नहीं गया। यह नई पेंशन स्कीम की योजना हम सभी अस्वीकार करते हैं।
इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, महताब अहमद, रजनीश, विजयंत प्रसाद,अशोक कुमार, सत्येन्द्र गुप्ता, बबलू गुप्ता,सत्येन्द्र चौहान,राम प्रवेश ,राजकिशोर यादव,दिलीप सोनकर आशुतोष त्रिपाठी,सूर्य कुमार,संतोष त्रिपाठी, शशिधर सिंह,नीलेश कुमार,वसुज्जमा खान,सर्वेन्द्र सिंह,विवेक जायसवाल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री रजनीश एवम अध्यक्षता महताब अहमद ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*