जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 175 वाहन चालकों का चालान बिना हेलमेट, नो पार्किंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई

अधिकारियों ने आमजन को यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए बताया कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।
 

 74 दोपहिया वाहन चालकों पर चालान

12 भारी वाहन चालकों पर कार्रवाई

60 वाहन चालकों पर जुर्माना

सख़्त संदेश आमजन को – सीटबेल्ट, हेलमेट, मोबाइल का प्रयोग न करने

अवयस्कों को वाहन न देने की अपील

चंदौली जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में 05 जुलाई को यातायात पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 175 वाहनों का चालान किया गया। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी यातायात सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में की गई।

police

बताते चलें कि इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों की संख्या सर्वाधिक रही।  जिनमें कुल 74 चालकों का चालान किया गया। वहीं गलत दिशा में ट्रक या अन्य भारी वाहन चलाने पर 12 वाहन चालकों को दंडित किया गया। इसके अलावा नो पार्किंग जोन में ट्रक व अन्य वाहन खड़े करने पर 60 वाहनों का चालान किया गया।

इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाना, निर्धारित मानक से अधिक सवारी ढोना व ओवरलोडिंग जैसे अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।

अधिकारियों ने आमजन को यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए बताया कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है। साथ ही, अवयस्कों को वाहन न चलाने देने, नशे की स्थिति में ड्राइविंग से बचने व ट्रैफिक संकेतों का पालन करने की अपील की गई।

यातायात पुलिस की इस कार्रवाई में सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*