दो बाइक की टक्कर में 2 की दर्दनाक मौत, 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी
सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक्सीडेंट
अमड़ा गांव के समीप दो बाइक्स की टक्कर
4 बाइक सवार हुए थे जख्मी
2 की अस्पताल पहुंचते ही मौत
2 का चल रहा है इलाज
जानकारी में बताते हैं कि कंजेहरा गांव निवासी राकेश जायसवाल (22 साल) और चखनिया गांव निवासी अमन (20 साल) बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लेकर वापस अमड़ा की ओर लौट रहे थे। अभी वे अमड़ा गांव से कुछ दूर पहुंचे थे कि विपरित दिशा से जा रही बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह एक्सीडेंट देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस में लदवा कर सबको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने अमन (20 साल) और शहजाद (22 साल) को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राकेश को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि डिग्घी निवासी घायल आशिक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक का इलाज़ ट्रॉमा सेंटर और दूसरे का जिला अस्पताल में चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*