बरहनी ब्लॉक को मिली 2 नई एंबुलेंस, विधायक व सीएमओ ने जनता को किया समर्पित

विधायक सुशील सिंह ने दिखायी हरी झंडी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय भी रहे मौजूद
स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार सुधारने की कोशिश
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बरहनी ब्लॉक क्षेत्र के लिए दो नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। इस मौके पर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय भी मौजूद रहे।
जानकारी में बताया जा रहा है कि जनपद में कुल 11 नई एंबुलेंस संचालित करने के लिए आई हैं। जिनमें से दो एंबुलेंस को सोमवार की अपराह्न हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा में विधायक सुशील सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने संयुक्त रूप से दोनों एंबुलेंस को जनता की सेवा के लिए रवाना किया।

ये दोनों एंबुलेंस अब बरहनी ब्लॉक की जनता की सेवा में लगेंगी। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि योगी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार सुधर रही है। ऐसे में ये सुविधाओं से लैस एंबुलेंस मरीजों तक आसानी से पहुंच रही है और लोगों को दिन रात सेवा प्रदान कर रही है।

इस मौके पर एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर विकास यादव और मेडिकल टेक्निशियन शैलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*