जनपद के 2 शिक्षकों ने प्रदेश में लहराया परचम, राज्य पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
चंदौली जिले में स्थानीय भाषाओं में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता में जनपद के शिक्षकों ने परचम लहराया है। उनकी कविताओं की हर तरफ चर्चा की जा रही है । इसके साथ ही राज्य पुरस्कार के लिए भी चंदौली जिले के दोनो शिक्षकों का चयन किया गया है । बीएसए व बीईओ ने शिक्षकों का हौसला बढ़ाया है।
बताते चलें कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए शासन ने स्थानीय भाषा में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया था । फरवरी माह में शिक्षकों ने स्थानीय भाषा में अपनी कविताएं शासन को ऑनलाइन भेजी थी जिसके बाद शासन के द्वारा नामित विशेषज्ञों ने कविताओं का चयन किया। स्थानीय भाषा भोजपुरी व खड़ी बोली में जनपद के 2 अध्यापकों का चयन हुआ ।
कविता लेखन में चकिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हिनौती दक्षिणी के प्रधानाध्यापक अरविंद कौशल ने भोजपुरी भाषा में कविता लिखकर तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया । इसी प्रकार सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय औरैया के सहायक शिक्षक सुरेश अकेला का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया ।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 2 शिक्षकों को राज्य स्तर का पुरस्कार मिलना बड़ी उपलब्धि है दोनों शिक्षकों ने पुरस्कार को हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*