जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बे-मौसम बारिश से गिरा 200 साल पुराना पीपल का पेड़, बकरियां हो गयीं घायल

मकान पर  पेड़ गिरने से घर में रखें लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया और किसी तरह से लोगों ने उसमें दबी बकरियों को बचाया। उसमें दबी बकरियों घायल हो गई।
 

200 साल पुराना पीपल गिरने से हड़कंप

बहार अली का रियासी मकान हुआ ध्वस्त

बाल बाल बचे घर परिवार के लोग

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में सोगाई गांव में पीपल का पेड़ गिरने से मकान ध्वस्त हो गया जिसमें मकान में रखे लाखों का सामान और बकरियां उसमें दब गई।

 tree fell down

बताते चलें कि सैयदराजा के सोगाई गांव में बहार अली के मकान के ऊपर 200 साल पुराना पीपल का पेड़ इस बेमौशम बारिश से गिर गया। मकान पर  पेड़ गिरने से घर में रखें लाखों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया और किसी तरह से लोगों ने उसमें दबी बकरियों को बचाया। उसमें दबी बकरियों घायल हो गई।

 tree fell down

ग्रामीणों ने बताया कि संजोग अच्छा था कि उस समय घर में कोई महिला या पुरुष मौजूद नहीं थे नहीं तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*