जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का 21वां प्रांतीय त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न

प्रदेश में  व्यापार मण्डल के दो दिवसीय  प्रांतीय निर्वाचन 29--30 जून को लखनऊ में संपन्न हो गया। इसमें भाग लेने के लिये पूरे प्रदेश के 75 जिलों से आये हुये व्यापारी लोगों ने नए पदाधिकारियों का चुनाव किया
 

 29 व 30 जून को लखनऊ में हुआ आयोजन

फिर से जिला अध्यक्ष बने लक्ष्मीकांत अग्रहरी

 चन्द्रेश्वर जायसवाल पुन: प्रदेश मंत्री बनाए गए

 

प्रदेश में  व्यापार मण्डल के दो दिवसीय  प्रांतीय निर्वाचन 29--30 जून को लखनऊ में संपन्न हो गया। इसमें भाग लेने के लिये पूरे प्रदेश के 75 जिलों से आये हुये व्यापारी लोगों ने नए पदाधिकारियों का चुनाव किया, जिसमें अधिकांश पदों पर पुराने लोगों को मौका देने का फैसला किया गया उक्त चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जसवंत बत्रा ने चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी और व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की था।

 21st provincial triennial election
कार्यक्रम में चंदौली जिले से जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारियों ने  भाग लिया। दो दिनों तक चलने वाले व्यापार मंडल के निर्वाचन में एक बार पुनः  बनवारीलाल 'कन्छल' को प्रदेश अध्यक्ष  के रूप मे निर्वाचित किया गया। प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री पद पर रमेश अग्रहरी निर्वाचित हुये। 

 21st provincial triennial election


जिले के तेजतर्रार  जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी को भी फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है और राकेश मोदनवाल को वरिष्ठ जिला महामंत्री बनाया गया है। वहीं  प्रदेश में व्यापारी नेता चन्द्रेश्वर जायसवाल को पुन: प्रदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही साथ श्री राजकुमार जायसवाल को प्रदेश के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक केशरी (पूर्व प्रधान-सरैया सैदुपुर चकिया) को भी प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने की सूचना मिलने पर जिले भर के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी चुने हुये पदाधिकारियों को व्यापारियों ने बधाई दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*