उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का 21वां प्रांतीय त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न
29 व 30 जून को लखनऊ में हुआ आयोजन
फिर से जिला अध्यक्ष बने लक्ष्मीकांत अग्रहरी
चन्द्रेश्वर जायसवाल पुन: प्रदेश मंत्री बनाए गए
प्रदेश में व्यापार मण्डल के दो दिवसीय प्रांतीय निर्वाचन 29--30 जून को लखनऊ में संपन्न हो गया। इसमें भाग लेने के लिये पूरे प्रदेश के 75 जिलों से आये हुये व्यापारी लोगों ने नए पदाधिकारियों का चुनाव किया, जिसमें अधिकांश पदों पर पुराने लोगों को मौका देने का फैसला किया गया उक्त चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जसवंत बत्रा ने चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी और व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की था।
कार्यक्रम में चंदौली जिले से जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया। दो दिनों तक चलने वाले व्यापार मंडल के निर्वाचन में एक बार पुनः बनवारीलाल 'कन्छल' को प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे निर्वाचित किया गया। प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री पद पर रमेश अग्रहरी निर्वाचित हुये।
जिले के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी को भी फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है और राकेश मोदनवाल को वरिष्ठ जिला महामंत्री बनाया गया है। वहीं प्रदेश में व्यापारी नेता चन्द्रेश्वर जायसवाल को पुन: प्रदेश मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही साथ श्री राजकुमार जायसवाल को प्रदेश के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक केशरी (पूर्व प्रधान-सरैया सैदुपुर चकिया) को भी प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने की सूचना मिलने पर जिले भर के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सभी चुने हुये पदाधिकारियों को व्यापारियों ने बधाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*